मधुबनी:जिले में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भारत-नेपाल सीमांचल क्षेत्र में तटबंध का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर सीधा हमला बोला. साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के साथ विकास के नाम पर ठगी की जा रही है.
पप्पू यादव ने इंडो-नेपाल सीमांचल क्षेत्र में बांध का किया निरीक्षण, सरकार पर लगाए कई आरोप - Embankment inspection
बाढ़ की समस्या को लेकर जाप संरक्षक ने भारत नेपाल सीमांचल में तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बिहार की जनता के साथ हकमारी कर रही है.
![पप्पू यादव ने इंडो-नेपाल सीमांचल क्षेत्र में बांध का किया निरीक्षण, सरकार पर लगाए कई आरोप Pappu Yadav inspects dam in Indo-Nepal Seemanchal region](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:10:36:1593603636-br-mad-01-pappu-yadav-ki-presswarta-01072020170610-0107f-1593603370-625.jpg)
इसके अलावा पप्पू यादव ने कहा कि बारिश के मौसम से पहले ही बांध को बनाकर तैयार कर लेना चाहिए. लेकिन अभी तक बांध की तैयारी पूरी नहीं की गई है. बांध कहीं नवनिर्मित है तो कहीं बन ही रहा है. अगर इस परिस्थिति में बाढ़ आ गई तो सभी बांधों को बहा ले जाएगी, फिर सारा विकास वहीं का वहीं रह जाएगा.
केंद्र कर रही है बिहार की जनता के साथ हकमारी
इस दौरान पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर भी तीखे शब्दों में हमला करते हुए कहा कि केंद्र बिहार के लोगों के साथ हक मारी कर रही है. कोरोना महामारी में राज्य के लोग सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर घर आए तो कितने ही लोगों की रास्ते में मौत हो गई. लेकिन सरकार लोगों को काफी दिक्कतें झेलने के बाद ट्रेनों का परिचालन की. उसमें भी लोग काफी परेशान हुए. साथ ही पप्पू यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए उसे धृतराष्ट्र कहा और सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी नेता बताया.