मधुबनी: जिले के फुलपरास प्रखंड अंतर्गत महथौर खुर्द पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कृष्ण देव साह ने मुखिया पर कई गंभीर आरोप लगाया है. कृष्ण देव साह ने महथौर खुर्द पंचायत के मुखिया और मुखिया पति के खिलाफ 10 सूत्री मांगपत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा है. वहीं कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण वो धरने पर बैठ गया है.
प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत समिति सदस्य ने दिया धरना कृष्ण देव साह ने मुखिया पति योगेंद्र सहाय पर डीलर के रूप में 634 युनिट खद्यान्न गबन करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने विकासात्मक कार्य में गड़बड़ी, नामांकन में फर्जी जानकारी देने और कई कार्य योजना में गलत रुप से सरकारी पैसे निकासी करने का आरोप लगाया है.
मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनश पर बैठे पंचायत समिति सदस्य 'मुखिया को बचाने का किया जा रहा है प्रयास'
पंचायत समिति सदस्य कृष्ण देव साह ने बताया कि मुखिया के बारे में कई बार वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया. मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई. लेकिन अधिकारियों की ओर से जांच नहीं कर मुखिया को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. मेरी मांगों को अनसुना कर दिया जाता है. इसी कारण से अनुमंडल कार्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठा हूं.
पंचायत समिति के मांगों पर कार्रवाई का दिया भरोसा 'मांगों पर की गई है कार्रवाई'
इस मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी गणेश कुमार ने बताया कि दो मांग मेरे स्तर पर है. उसमें डीलर के खिलाफ 41 लाख 71 हजार का सर्टिफिकेट केस किया गया है. जबकि नामांकन में दिए गए डॉक्यूमेंट की जांच कर जिलाधिकारी मधुबनी को प्रतिवेदन भेज दिया गया है. साथ ही कृष्ण देव साह की अन्य मांगों पर विचार करने की बात उसे बताई गई है.