बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी पेंटिंग कल्स्टर क्राफ्ट मेला में प्रदर्शित हुईं 300 कलाकारों की पेंटिंग - Khadi and Village Industries Commission

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सौजन्य से ग्राम विकास परिषद द्वारा मधुबनी पेंटिंग कल्स्टर क्राफ्ट मेला का आयोजन किया गया. मेले में 300 महिलाओं के मधुबनी पेंटिंग उत्पाद प्रदर्शित किया गया.

Madhubani painting
मधुबनी पेंटिंग

By

Published : Mar 20, 2021, 5:27 PM IST

मधुबनी: खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सौजन्य से ग्राम विकास परिषद द्वारा मधुबनी पेंटिंग कल्स्टर क्राफ्ट मेला का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें- भुतही बलान नदी के किनारे पेड़ से लटकती मिली युवती की लाश

मेले का उद्घाटन खादी ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक एसके बागुल, सहायक निदेशक एसके भईया, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि वर्मा, यूनिसेफ के प्रमोद कुमार और जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनोद शंकर ने संयुक्त रूप से किया. मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार अतिथियों को पाग और दुपट्टा से सम्मानित किया गया. इस मेले में 300 महिलाओं के मधुबनी पेंटिंग उत्पाद प्रदर्शित किया गया.

देखें वीडियो

खादी ग्रामोद्योग राज्य निदेशक एसके बागुल ने कहा "खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम विकास परिषद के द्वारा 300 लोगों को मधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशिक्षण के बाद कलाकारों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद को बेचने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. आयोग द्वारा कलाकारों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं."

कलाकारों का बढ़ेगा उत्साह
डीपीओ रश्मि वर्मा ने कहा "पहले इस प्रकार का आयोजन पटना में किया जाता था, लेकिन खादी ग्राम उद्योग के सहयोग से ग्राम विकास परिषद के द्वारा यह आयोजन मधुबनी में किया गया है. मधुबनी पेंटिंग विश्व विख्यात है. लोगों को काफी सुविधाएं प्रदान होगी. इस पहल से कलाकारों का उत्साह बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details