मधुबनी: राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है. रेफरल अस्पताल अंधराठाढ़ी में 38 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें से एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
मधुबनी: रेफरल अस्पताल में एक महिला हुई कोरोना पॉजिटिव, 38 लोगों की हुई जांच - कोरोना पॉजिटिव
पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में मधुबनी के अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल में जांच के दौरान एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
कोविड-19 एंटीजन रैपिड किट से कोरोना जांच
हेल्थ मैनेजर सुशील कश्यप ने बताया कि जिले के अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल सह पीएचसी में गुरुवार को कोविड-19 एंटीजन रैपिड किट से 38 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिनमें से 37 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 1 महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी है. पॉजीटिव महिला को होम आईसोलेशन में रखकर उसकी नियमित देखभाल की जा रही है.
28 जुलाई से शुरु है जांच
बता दें कि जिले में 28 जुलाई से कोविड-19 की जांच रैपिड किट से किया जा रहा है. अंधराठाढ़ी रेफरल सह पीएचसी में गुरुवार तक कोविड-19 एंटीजन रैपिड कीट से 82 लोगों की जांच की जा चुकी है. वहीं, कोरोना पॉजटिव पाये जाने वाले मरीजों को नियमित देखभाल भी की जा रही है.