मधुबनी: एनएच 57 पर फुलपरास पूरवारी टोल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
मधुबनी: ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल डीएमसीएच रेफर - ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर
मधुबनी में ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें एक शख्स की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक की पहचान नरहिया ओपी क्षेत्र थाना क्षेत्र के ककरडोभ निवासी 20 वर्षीय रणजीत राम के रूप में हुई है. हादसे में जख्मी काकर डो निवासी मुन्द्रीका देवी व फुलपरास पूरवारी टोल निवासी जगदीश यादव को अनुंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर हटाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.