मधुबनी:बिहार (land dispute in bihar) में ज्यादातर आपराधिक घटनाओं के पीछे का कारणजमीन विवाद होता है. सीएम नीतीश कुमार खुद इस बात को मान चुके हैं. पुलिस को जमीन विवाद को सुलझाने के लिए प्रशिक्षित भी किया गया है ताकि आपराधिक घटनाओं में अंकुश लग सके लेकिन फिर भी ऐसे मामलों में कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला अंधरामठ थाना क्षेत्र के जरौली गांव (firing in Jarauli Village Madhubani ) का है. जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस भिड़ंत में एक की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.
पढ़ें- बिहार में बढ़ते अपराध का कारण संस्थागत, ज्यादातर भूमि विवाद का नहीं हो रहा निपटारा
एक की मौत: दरअसल भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हुई. भीषण मारपीट के बाद जमकर गोलीबारी भी की गई. फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी थी. जिसमें से एक की मौत हो चुकी है जबकि दूसरी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय राजनारायण मंडल के रूप में हुई है. जबकि उनकी पत्नी पारो देवी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस कर रही जांच: वहीं मृतक की पत्नी पारो देवी गंभीर रूप से जख्मी है. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल गांव में पुलिस ने गश्ती तेज कर दी है. गाव में कई थानों के पुलिस पहुंची हुई है. फिलहाल गांव में अंधरामठ, लौकही थाना और नरहिया ओपी पुलिस पहुंचकर कैंप कर रही है. फुलपरास डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम दरभंगा में कराया जा रहा है. इस मामले में राजनारायण के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.