बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: इंडो-नेपाल सीमा पर 5 नाबालिग बच्चों के साथ मानव तस्कर गिरफ्तार - नौकरी का झांसा

एसएसबी कैंप प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई है. तस्कर छोटे बच्चों को बड़े शहरों में नौकरी का झांसा देकर लाता था.

मधुबनी
मानव तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 15, 2019, 2:28 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 3:01 PM IST

मधुबनी: मानव तस्करी दुनिया भर में एक गंभीर समस्या बनकर उभरी है. यह एक ऐसा अपराध है जिसमें लोगों को उनके शोषण के लिये खरीदा और बेचा जाता है. जिले में मानव तस्करी का खेल बडे़ पैमाने जारी है. ताजा मामला जिले के लौकहा का है, जहां गुप्त सूचना के आधार एसएसबी के जवानों ने एक मानव तस्कर को 5 बच्चों के साथ गिरफ्तार किया है.

नेपाल से भारतीय क्षेत्र में कर रहे थे प्रवेश
इस बाबत 18 वीं बटालियन राजनगर के कैम्प प्रभारी गणेश चक्रवर्ती ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई है. मामले की पुष्टि होने के बाद एक टीम बनाकर सघन जांच अभियान की शुरुआत की गई थी. जिस दौरान टीम ने नेपाल से पैदल भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते हुए एक तस्कर को 5 बच्चों के साथ धर-दबोचा.

इंडो-नेपाल सीमा से 1 मानव तस्कर गिरफ्तार

बच्चों के चाइल्ड लाइन में सौंपने की तैयारी
गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के सिरहा जिला अंतर्गत नवराजपुर निवासी इंद्र कुमार मंडल के रूप में हुई. एसएसबी कैंप प्रभारी ने बताया कि यह तस्कर छोटे बच्चों को बड़े शहरों में नौकरी का झांसा देकर लाता था. तस्कर से मुक्त हुए बच्चों की पहचान 15 वर्षीय भक्त कुमार मंडल, 14 वर्षीय सुनील कुमार मंडल, 13 वर्षीय रौशन कुमार मंडल ,11 वर्षीय संतोष कुमार मंडल और 10 वर्षीय एक अन्य के रूप में हुई. सभी बच्चों को जिले के चाइल्डलाइन में सौंपने की तैयारी चल रही है.

मानव तस्करी का बड़ा बाजार बन रहा प्रदेश
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानव तस्करी सबसे नवीनतम प्रकार का अपराध है. यह आधुनिक प्रकार का अपराध देश के लगभग हर हिस्से में बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार मानव तस्करी का बड़ा बाजार बनता जा रहा है.

Last Updated : Dec 15, 2019, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details