बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: मिट्टी के धसना में दबकर एक बच्ची की मौत, 3 घायल - मिट्टी की धसना गिरने से बच्ची की मौत

फेटकी नहर के पास मिट्टी के धसना में दबने से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं.

बच्ची की मौत
बच्ची की मौत

By

Published : Feb 5, 2021, 12:48 PM IST

मधुबनी: जिले के मधेपुर थाना क्षेत्र केबाॅकी पंचायत के फेटकी नहर के पास मिट्टी के धसना में दबने से एक बच्ची की मौतहो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बता दें कि ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.

नहर से निकाल रही थी मिट्टी
घटना में घायल की पहचान वार्ड नंबर-11 के नजराना खातुन, नाजो खातुन, गुलनाज खातुन के रूप में की गई है. ये सभी नहर से मिट्टी निकाल रही थी. इस दौरान मिट्टी का धसना गिर गया. वहींं तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें:बिहार सरकार पर पुष्पम प्रिया का वार, नीतीश से पूछा- कब पूरी होगी शिक्षकों की मांग

गांव में पसरा मातम
घटना के दौरान एक बच्ची चिल्लाने लगी. बच्ची की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़कर आए और चारों बच्चियों को चट्टान के नीचे से बाहर निकाले. बच्चियों को इलाज के लिए प्राथमिक अस्पताल ले जाने के दौरान रोकसार प्रवीण की मौत हो गई. घटना के बाद फटकी गांव मे मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details