मधुबनी: जिले के मधेपुर थाना क्षेत्र केबाॅकी पंचायत के फेटकी नहर के पास मिट्टी के धसना में दबने से एक बच्ची की मौतहो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बता दें कि ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.
नहर से निकाल रही थी मिट्टी
घटना में घायल की पहचान वार्ड नंबर-11 के नजराना खातुन, नाजो खातुन, गुलनाज खातुन के रूप में की गई है. ये सभी नहर से मिट्टी निकाल रही थी. इस दौरान मिट्टी का धसना गिर गया. वहींं तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.