बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर - One died in road accident in Madhubani

मधुबनी में तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ने बेकाबू होकर बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दो की हालत गंभीर है. घटना जिले के भेजा थाना क्षेत्र के बरसाम गांव की है.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Mar 14, 2021, 9:46 PM IST

मधुबनी: जिले के कोसी बांध के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. युवक घसीटते हुए काफी दूर जा गिरे. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर है, जिन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है. घटना भेजा थाना क्षेत्र के बरसाम गांव की है.

ये भी पढ़ें-मधुबनी: 233 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सड़क हादसे में एक की मौत
मृतक बाइक सवार की पहचान भेजा थाना क्षेत्र के टेगरहा गांव के 30 वर्षीय उमेश मुखिया के रूप में की गई. मृतक अपने परिवार के दो और लोगों को बाइक पर बैठा कर अपने रिश्तेदार के घर मधेपुर प्रखंड के बीरपुर जा रहा था. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही भेजा थाना प्रभारी मनोज कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया.

घायलों का इलाज जारी
वहीं, दो घायल महिला ममता देवी और मिथलेश देवी को पुलिस के द्वारा मधेपुर प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर हुरा हाल है. भेजा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details