मधुबनी: बिहार में लूटपाट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के लखनौर थाना क्षेत्र में पिछले 21 तारीख को दीप बाणेश्वरी टेंट हाउस से कुछ सामान चोरी हो गया था. जिसका पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी का सामान का पता लगा लिया है.
मधुबनी: चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारी
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान मधुरा गांव के शंकर महतो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान बरामद भी कर लिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान मधुरा गांव के शंकर महतो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान बरामद भी कर लिया है. बरामद हुए सामान में साउंड स्पीकर, एम्पलीफायर, जनरेटर डायनेमो और एलईडी सहित कई अन्य सामान शामिल हैं.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस फिलहाल आरोपी शंकर महतो से पूछताछ कर रही है. उन्हें शक है कि इस चोरी में उसके साथ कई और भी लोगों की संलिप्ता हो सकती है. डीएसपी अमित शरण ने कह कि इसके लिए लगातार छापेमारी हो रही है. यहां चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. इसको रोकन के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई जाएगी.