बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: पत्रकार गोली कांड में एक गिरफ्तार, पूर्व मुखिया हत्याकांड का भी खुलासा

पत्रकार प्रदीप मंडल पर जानलेवा हमले के नामजद अभियुक्तों में से एक अभियुक्त सुशील साह को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त सुशील साह पहले से लूट और शराब तस्करी के मामले आरोपी है.

पत्रकार गोली कांड पर बोलते हुए एसपी डॉ सत्यप्रकाश

By

Published : Aug 3, 2019, 4:10 PM IST

मधुबनी:जिला पुलिस ने पत्रकार गोली कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले की जानकारी जिला एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर दी. पुलिस अधीक्षक ने बतााया कि पण्डौल थाना क्षेत्र में पत्रकार प्रदीप मंडल पर जानलेवा हमले का नामजद अभियुक्तों में से एक अभियुक्त सुशील साह को गिरफ्तार कर लिया गया है और दुसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है.

शराब माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ ख़बर लिखने पर मारी थी गोली
पुलिस का कहना है कि पत्रकार प्रदीप कुमार मंडल पर 29 जुलाई को फायरिंग किया गया था. जिसके बाद वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे. गिरफ्तार अभियुक्त सुशील साह पहले से लुट, और शराब तश्करी मामले आरोपी है. जिसमें अभी वह बेल पर है. अभियुक्त के बेल को समाप्त कराने के लिए भी लिखा जाएगा. स्पीडी ट्राइल कराकर पत्रकार पर हमले के अभियुक्त को सजा दिलायी जाएगी.गौरतलब है की प्रदीप ने अख़बार में कुछ दिनों पूर्व उच्च स्थानीय शराब माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ ख़बरें लिखी थीं और यह घटना उसी के प्रतिशोध का परिणाम है.

पत्रकार गोली कांड पर बोलते हुए एसपी डॉ सत्यप्रकाश

वहीं इस दौरान पुलिस ने एक अन्य हत्या मामले का भी खुलासा किया. जिला एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा कि राजनगर थाना क्षेत्र के भटसिमर पंचायत के पुर्व मुखिया व जिला राजिस्टरी कार्यालय में कातिब का कार्य रहे सत्य नारायण यादव की एक सप्ताह पुर्व जमीनी विवाद में गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर मृतक सत्य नारायण यादव के भाई दिलीप कुमार यादव ने राजनगर थाना में कांड संख्या-207/19 मामला दर्ज किया गया था. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामिनि बाला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने हत्या के मामले की जांच करते हुए हत्या करने वाले अहम अपराधी मो. अफजल को गिरफ्तार किया .इस मामले में अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

जेल में बंद अपराधी ने रची थी साजीश
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक सत्य नारायण के नाम से कई जमीन का दखिल खारिज था. जमीन को कब्जा करने में सत्यनारायण बाधा थे. जिसकी हत्या करने की साजिश जेल में बन्द अपराधी रोहित यादव ने रचा था. वहीं जेल में बन्द अपराधी रोहित यादव को मधुबनी से भागलपुर जेल में भेजने के लिए मुख्यालय को लिखा जाएगा. आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में जिला एसपी के अलावा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामिनि बाला सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details