मधुबनी: मधुबनी पुलिस ने 5 मार्च को राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी से छिनतई की घटना का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने 1 लाख 30 हजार रुपये के साथ अपराधी को कटिहार से गिरफ्तार किया. वहीं, दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मधुबनी में दिनदहाड़े हुई छिनतई, पुलिस ने आरोपी को कटिहार से किया गिरफ्तार - madhubani crime news
मधुबनी में दिन दहाड़े हुई छिनतई मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
5 मार्च की है घटना
डीएसपी कामनी वाला ने बताया कि 5 मार्च को जीवछ चौधरी बैंक ऑफ इंडिया रामपट्टी से रुपये निकासी कर घर जा रहे थे. तभी दो बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर 1 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए. उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक युवक को गिरफ्तार किया गया.
जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी कामनी वाला ने कहा कि एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस लगातार कर रही है.