मधुबनी : बिहार के मधुबनी में नाव पलटने से बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं नाव पर सवार बाकी लोग इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. यह घटना भेजा थाना क्षेत्र के भरगामा पंचायत के कोसी उपशाखा नदी के मन्नान घाट की है. मृतक की पहचान 60 वर्षीय राजेन्द्र यादव के रूप में हुई है. बता दें कि नाव पर राजेन्द्र यादव सहित करीब एक दर्जन लोग सवार थे. सभी नाव से मधेपुर प्रखंड जा रहे थे. तभी नाव असंतुलित होकर पलट गई.
ये भी पढ़ें :Bagaha News: गंडक नदी में नाव पलटी, महिला लापता.. 20 लोग थे सवार
हादसे की जांच में जुटी पुलिस : नाव हादसे की सूचना मिलते ही भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. भेजा थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. घटना की खबर मिलते ही वहां परिजन पहुंच गए थे.