बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: अधिकारियों ने निजी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों का किया निरीक्षण, कोविड-19 को लेकर दिए सख्त निर्देश - कोविड-19 गाइडलाइन को लेकर निरीक्षण

जिले के सभी निजी शिक्षण संस्थानों का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन सुनिश्चित होने जांच की गई.

madhubani
madhubani

By

Published : Jan 8, 2021, 8:23 PM IST

मधुबनी: जिलाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर जिला के सभी निजी शिक्षण संस्थानों का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया. दरअसल, जिले के निजी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों की सूची भेजते हुए अधिक से अधिक औचक निरीक्षण करने का आदेश डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया है. इसके लिए एक टीम भी गठित की गई है.

इस टीम में जिला और अनुमंडल स्तर के पदाधिकरियों को सम्मिलित किया है. बता दें कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर 9वीं से 12वीं के सरकारी, निजी विद्यालय, सभी महाविद्यालय, विश्वविद्यालय और निजी प्रशिक्षण संस्थानों का संचालन 4 जनवरी से हो रहा है. इसी को लेकर डीएम ने औचक निरीक्षण करने और यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि ये सभी संस्थान विभागीय कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कर रहे हैं या नहीं.

निरीक्षण करते अधिकारी

अधिकारियों ने किया स्कूलों का निरीक्षण
जिला पदाधिकारी के आदेश सदर अनुमण्डल पदाधिकारी राकेश कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता नलिनी, वरीय उप समाहर्ता कुमारी आरती और वरीय उप समाहर्ता मधुबनी द्वारा सदर अनुमंडल के निजी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान विवेकानंद मिशन स्कूल और नेशनल पब्लिक स्कूल भौआरा का निरीक्षण किया गया. जबकि अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने आईपीएस स्कूल का निरीक्षण किया. वहीं अधिकारियों ने कहा कि स्कूलों द्वारा कोविड-19 के नियमों का अनुपालन किया जा रहा है. नियमों के उल्लंघन करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details