मधुबनी:नगर परिषद के सभाकक्ष में शुक्रवार को मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के खिलाफ लगा अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक हुई. बैठक के बाद वोटिंग किया गया अविश्वास के विरोध में 17 पार्षदों ने वोट देकर कुर्सी बरकरार रखा. बैठक में विपक्षी पार्षदों के द्वारा विकास नहीं होने को लेकर बहस हुई. उसके उपरांत वोटिंग किया गया. अविश्वास के विरोध में 17 पार्षदों ने वोट दिया अविश्वास प्रस्ताव को 17-0 से खारिज हो गया.
मधुबनी: नगर परिषद के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद पर लगा अविश्वास प्रस्ताव खारिज
मधुबनी नगर परिषद के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद पर लगा अविश्वास प्रस्ताव को वोटिंग के बाद 17 पार्षदों ने वोट देकर कुर्सी बरकरार रखा. वहीं विरोधी खेमा से 10 पार्षद ही उपस्थित हुए थे, बाकी पार्षद उपस्थित नहीं थे.
अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद
सभी 17 पार्षद ने एक बार फिर विकास करने की बात पर एकजुट होकर मतदान में वोटिंग कर कुर्सी बरकरार रखा. 21 जुलाई को नप क्षेत्र के 10 पार्षदों ने वर्तमान मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद पर विकास नहीं होने को लेकर अविश्वास लगाया था. इस तरह से मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे.
विरोधी खेमे से 10 पार्षद हुए थे उपस्थित
विरोधी खेमा से 10 पार्षद ही उपस्थित हुए थे, बाकी पार्षद नहीं उपस्थित हुए. अब देखना है यह है कि इन बचे समय में नगर परिषद में विकास की गंगा बहती हैं या सिर्फ वादा ही किया जाता. फिलहाल वर्तमान मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे.