बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: पैक्स के लिए हुआ नामांकन, 11 दिसंबर को होगा चुनाव - पैक्स का चुनाव

सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चन्द्रेशर नारायण सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है. इसके साथ ही पैक्स का चुनाव 11 दिसंबर को सुबह 7 बजे से लेकर 3 बजे तक पूरा होगा.

PACS elections in madhubani
बिस्फी प्रखंड में पैक्स चुनाव

By

Published : Dec 1, 2019, 10:11 AM IST

मधुबनी: जिले के बिस्फी प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय में नामांकन किया गया. नामांकन के दौरान काफी उत्सवी माहौल देखा गया. जिसमें बड़ी संख्या में कैंडिडेट आए थे. नामांकन के लिए बिस्फी प्रखंड के मनरेगा भवन में 2 काउंटर बनाए गए थे. जहां सही सिस्टम नहीं होने की वजह से कैम्पस में अफरा-तफरी भी मच गई.

'चुनाव जीतकर लूटते हैं पैसा'
नामांकन करने आए नूरचक पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विमलेश यादव ने मतदाताओं से हाथ जोड़कर निवेदन किया. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से निर्विरोध वे पैक्स अध्यक्ष के रूप में नूरचक पंचायत को अपनी सेवा देते रहे हैं. लेकिन पैक्स का नाम लोग लगभग भूल चुके हैं. क्योंकि इसके तहत किसानों को अभी तक कोई खास फायदा नहीं पहुंच सका है. उन्होंने कहा कि जो भी चुनाव जीतते हैं, वे किसानों को बेवकूफ बनाने के साथ उनको डरा धमकाकर वोट हासिल कर लेते हैं. लेकिन किसानों के उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं करते. वे लोग सिर्फ पैसा लूटते हैं. ऐसे में किसान निर्भीक होकर अपने उम्मीदवार को चुनें.

पैक्स चुनाव के लिए हुआ नामांकन

यह भी पढ़ेंः प्याज की कीमत ने बिगाड़ा रसोई का जायका, कालाबाजारी है जिम्मेदार

11 दिसंबर को होगा पैक्स चुनाव
नामांकन करने आए सूची में तीसी नरसाम उतरी पंचायत से प्रत्याशी मनोज कुमार, सोहांस पंचायत से रामचंद्र यादव, लालबाबू यादव आदि उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चन्द्रेशर नारायण सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है. इसके साथ ही पैक्स का चुनाव 11 दिसंबर को सुबह 7 बजे से लेकर 3 बजे तक पूरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details