बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी मौसम में BJP का गुगली, 'PM मोदी बिहार से रखते हैं विशेष प्रेम' - बिहार चुनाव

नीतीश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार से विशेष प्रेम रखते हैं, जब से पीएम नरेंद्र मोदी बने हैं, उन्होंने बिहार के विकास की गति को दोगुना कर दिया है.

नीतीश मिश्रा
नीतीश मिश्रा

By

Published : Sep 18, 2020, 9:56 PM IST

मधुबनी:बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा मधुबनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियां को गिनाया.


नीतीश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार से विशेष लगाव रहा है. 2014 और 2019 लोकसभा के चुनाव में बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री को अपार समर्थन देते हुए केंद्र में मजबूत सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. पीएम के आत्मनिर्भर भारत के सपनों को पूरा करने में बिहार सक्षम हो. इसके लिए 12 करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित परियोजनाओं की घोषणा करने वाले हैं. पिछले 8 दिनों में प्रधानमंत्री ने कृषि, पशुपालन और मत्स्य से जुड़ी 294 करोड़ का नमामि गंगे एवं शहरी विकास से जुड़ी 541 करोड़ एवं पेट्रोलियम क्षेत्र से जुड़े 901 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास किया है.

नीतीश मिश्रा का बयान

'पीएम बिहार से विशेष प्रेम रखते हैं'

बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार से बाहर रहने वाले 20 लाख 33 हजार लोगों के खातों में ₹1000 ट्रांसफर किए गए हैं. 1264 करोड़ की लागत से बिहार को एम्स की सौगात दी है, जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में इलाज के लिए प्रदेश से बाहर लोगों को जाने की आवश्यकता नहीं होगी. प्रधानमंत्री बिहार से विशेष प्रेम रखते हैं, जब से पीएम नरेंद्र मोदी बने हैं, उन्होंने बिहार के विकास की गति को दोगुना कर दिया है. प्रधानमंत्री के संकल्प से मिथिला का मखाना हो, मुजफ्फरपुर की लीची , मिथिला पेंटिंग हो मत्स्य पालन, जैविक कृषि हो या धार्मिक पर्यटन सभी क्षेत्रों में बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री संकल्पित हैं. वहीं, इस दौरान कई बीजेपी के दिग्गज मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details