मधुबनी:बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा मधुबनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियां को गिनाया.
नीतीश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार से विशेष लगाव रहा है. 2014 और 2019 लोकसभा के चुनाव में बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री को अपार समर्थन देते हुए केंद्र में मजबूत सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. पीएम के आत्मनिर्भर भारत के सपनों को पूरा करने में बिहार सक्षम हो. इसके लिए 12 करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित परियोजनाओं की घोषणा करने वाले हैं. पिछले 8 दिनों में प्रधानमंत्री ने कृषि, पशुपालन और मत्स्य से जुड़ी 294 करोड़ का नमामि गंगे एवं शहरी विकास से जुड़ी 541 करोड़ एवं पेट्रोलियम क्षेत्र से जुड़े 901 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास किया है.