बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः मां दुर्गा की निशा पूजा से पूरी होती है मनोकामना, जानें खास महत्व - patna news

निशा पूजा करीब 4 घंटों तक चलती है और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. पूजा के समय मां को बलि भी दी जाती है.

महारात्रि निशा पूजा

By

Published : Oct 6, 2019, 8:53 PM IST

मधुबनीः जिले में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप की पूजा के साथ ही देर रात कालरात्रि की निशा पूजा की गई. इस पूजा का विशेष महत्व है. यहां हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है. नवरात्र में मां के 9 रुपों की पूजा की जाती है. आश्विन मास के शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा से नवरात्र प्रारंभ होता है. शनिवार को नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई. मधुबनी में दोपहर बाद मां का पट खुलते ही दरबार में भक्तों का तांता लग गया. वहीं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा की पूजा भी की गई. मां का पट खुलते ही महिला पुरुष सभी मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच गए.

दुर्गा पंडालों में लगा भक्तों का ताता

महारात्रि निशा पूजा का विशेष महत्व
9 दिनों के नवरात्र में शनिवार को मां कात्यायनी की पूजा की गई. महारात्रि निशा पूजा करीब 4 घंटों तक चलती है और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. पूजा के समय मां को बलि भी दी जाती है. इस महारात्रि निशा पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन तांत्रिक पद्धति से भी मां दुर्गा की पूजा होती है और मां सभी प्रकार के सिद्धों को परिपूर्ण करती है.

मां दुर्गा के सातवें स्वरूप की हो रही पूजा

हर भक्त की मनोकामना होती है पूरी
वहीं, पंडित बाबू नारायण झा ने बताया कि मां भगवती की निशापूजा का विशेष महत्व है. साल में तीन रात्रि होती है. कालरात्रि, महारात्रि, मोहरात्रि, जिसमें ये कालरात्रि है. इस महारात्रि में मां की निशापूजा वैदिक मंत्रों के साथ किया जाता है. इसमें पूरे रात जागरण किया जाता है. सभी देवताओं और योगियों को आमंत्रण किया जाता है. लगभग 4 घंटे विधि विधानपूर्वक पूजा की जाती है. साथ ही कुमारी पूजन भी होता है. मां जगदम्बा की असीम कृपा से यहां हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details