मधुबनी: जिले से होकर गुजरने वाला एनएच 157 अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. यह सड़क जयनगर अनुमंडल होते हुए जिले की सीमा क्षेत्र में प्रवेश करती है. पहले यह 104 मार्ग के नाम से जाना जाता था. लेकिन वर्तमान में यह 157 नेशनल हाइवे के नाम से जाना जाता है. 94 किमी लंबा यह एनएच आज जर्जर अवस्था में है.
'सड़क कम और गड्ढे ज्यादा'
सड़क की बदहाली पर बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि आजादी के इतने साल बाद भी सड़क की हालत नहीं सुधरी. इस मार्ग पर बैलगाड़ी भी नहीं चल सकती है तो मोटर वाहन का चलना तो दूर की बात है. यह सड़क जिले को सीतामढ़ी से भी जोड़ती है. इस वजह से लोगों के पास कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है. लोगों को मजबूरी में इसी जर्जर नेशनल हाइवे मार्ग का सहारा लेकर आवाजाही करनी पड़ रही है.