बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न में डूबा बिहार, मंदिर और पर्यटन स्थल पर दिखा मेले जैसा माहौल - Eco Park

नए साल के मौके पर राजधानी पटना के इको पार्क में सैलानियों की काफी भीड़ जुटी. लोग भारी संख्या में छुट्टियां मनाने इको पार्क अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे. बच्चों ने इको पार्क में खूब मस्ती की.

new year celebration
नया साल का जश्न

By

Published : Jan 2, 2020, 3:35 AM IST

Updated : Jan 2, 2020, 7:13 AM IST

बिहारःदेश में नए साल का आगाज हो चुका है. हर तरफ लोग अलग-अलग तरीके से नए साल का जश्न मना रहे हैं. ऐसे में लोगों ने नए साल के पहले दिन कड़ाके की ठंढ़ के बीच मंदिर और पर्यटक स्थलों पर घूमकर भरपूर आनंद लिया.

नए साल पर बाबा मदनेश्वर का किया दर्शन
मधुबनी में नए साल के पहले दिन बाबा मदनेश्वर के दरबार में भारी संख्या में लोग पहुंचे. यहां लोगों ने पूजा पाठ कर नये साल की शुरुआत की. कहा जाता है कि यहां बाबा की स्थापना अंकुरित शिवलिंग से हुई थी. ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त जिस कामना से बाबा की पूजा करता है, बाबा उसकी हर मनोकामना को पूरा करते हैं. मुखिया पति मोहम्मद रहमान ने बताया कि यहां साल भर भक्तों का ताता लगा रहता है. सभी धर्म के लोग यहां पूजा-अर्चना के लिए आते हैं.

मधुबनी में बाबा मदनेश्वर का दर्शन कर मनाया नए साल का जश्न

नए साल पर जैव विविधता पार्क पहुंचे लोग
अररिया में नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में लोग जैव विविधता पार्क पहुंचे. यहां घूमने आये सैलानियों ने प्राकृतिक वातावरण का लुफ्त उठाया और एक-दूसरे को नए साल की मुबारकबाद दी. बिहार के अलावा दूसरे राज्य और पड़ोसी मुल्क से भी सैलानी पार्क में घूमने आए. इसके साथ ही एडीएम अनिल कुमार ठाकुर भी पूरे परिवार के साथ पार्क में नए साल का जश्न मनाया. सैलानियों ने पार्क में लगे कई प्रकार के पेड़-पौधो को देखा और फोटो सूट किया. इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा का उचित इंतजाम किया गया था.

नए साल के मौके पर जैव विविधता पार्क पहुंचे लोग
ईको पार्क में मनाया नए साल का जश्न
नए साल के मौके पर राजधानी पटना के इको पार्क में सैलानियों की काफी भीड़ जुटी. लोग भारी संख्या में छुट्टियां मनाने इको पार्क अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे. बच्चों ने इको पार्क में खूब मस्ती की. वहीं, उनके माता-पिता पार्क में बैठकर धूप का आनंद लेते दिखे. पार्क में पिकनिक मनाने अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची आरती ने बताया कि नए साल का उत्साह बच्चों के साथ-साथ बड़ों में भी होता है. सभी को इस दिन का इंतजार रहता है, और इस दिन को सभी अच्छे से बिताना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल की छुट्टियां चल रही हैं और धूप भी निकला है इस कारण वह इको पार्क में छुट्टी मनाने पहुंची हैं.
इको पार्क में लोगों ने मनाया नए साल का जश्न
Last Updated : Jan 2, 2020, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details