बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा के पास 5 लाख 22 हजार नेपाली करेंसी बरामद - Nepali currency seized in Madhubani

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में मधुबनी में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के पास से नेपाली करेंसी बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर.

जिला पदाधिकारी मधुबनी
जिला पदाधिकारी मधुबनी

By

Published : Sep 29, 2021, 2:30 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 6:30 AM IST

मधुबनी:बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) जिले में आज पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दूसरे चरण में पंडौल और रहिका प्रखंड में 652 बुथों पर मतदान होगा. जिले में होने वाले मतदान को लेकर भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal border) पर पहले से ही चौकसी बढ़ा दी गयी है. मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा से सटे लौकहा थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पुलिस (Police) ने करीब पांच लाख बाईस हजार नेपाली करेंसी (Nepali currency) बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान कल, 34 जिलों के 48 प्रखंडों में डाले जाएंगे वोट

पुलिस ने बरामद हुए सभी करेंसी को जब्त कर लिया है. मधुबनी जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने नेपाली रुपये बरामद होने की जानकारी दी है. वहीं इस मामले में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर 55 जगहों पर नाकेबंदी की गयी है.

देखें ये वीडियो

जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने मीडियाकर्मी से बात करते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना की और से त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी की गई है. मधुबनी जिले में द्वितीय चरण से लेकर 11वीं चरण तक मतदान और मतगणना का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. दित्तीय चरण का मतदान 29 सितंबर को निर्धारित है.

जिला पदाधिकारी ने कहा कि दूसरे चरण में पंडौल और रहिका प्रखंड में मतदान होना है. मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रखा गया है. मतदान के बाद ईवीएम और मतपेटीका को आरके कॉलेज मधुबनी में बनाए गए ब्रजगृह में रखा जाएगा. वहीं एक और दो अक्टूबर को आरके कॉलेज मधुबनी में पदवार बनाए गए मतगणना हॉल में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी पुलिस की चौकसी, कल डाले जाएंगे वोट

Last Updated : Sep 29, 2021, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details