मधुबनी:बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) जिले में आज पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दूसरे चरण में पंडौल और रहिका प्रखंड में 652 बुथों पर मतदान होगा. जिले में होने वाले मतदान को लेकर भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal border) पर पहले से ही चौकसी बढ़ा दी गयी है. मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा से सटे लौकहा थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पुलिस (Police) ने करीब पांच लाख बाईस हजार नेपाली करेंसी (Nepali currency) बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान कल, 34 जिलों के 48 प्रखंडों में डाले जाएंगे वोट
पुलिस ने बरामद हुए सभी करेंसी को जब्त कर लिया है. मधुबनी जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने नेपाली रुपये बरामद होने की जानकारी दी है. वहीं इस मामले में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर 55 जगहों पर नाकेबंदी की गयी है.