बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत-नेपाल सीमा पर होगी ज्वाइंट पेट्रोलिंग, SP स्तर के मीटिंग में लिया गया फैसला - नेपाल

ठंड के मौसम में भारत-नेपाल सीमा से अपराधी घटना को अंजाम देकर आसानी से एक-दूसरे देश में प्रवेश कर जाते हैं. वहीं, तस्करी भी बढ़ जाती है. इस पर लगाम लगाने के लिए दोनो देश की पुलिस बॉर्डर पर संयुक्त रुप से गश्ती करेगी.

MADHUBANI
पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश

By

Published : Dec 20, 2019, 11:38 AM IST

मधुबनीः भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देश की पुलिस संयुक्त रूप से गश्ती करेगी. इसका निर्णय मधुबनी पुलिस कार्यालय में दोनों देश के एसपी स्तर की बैठक में लिया गया है. एसपी डाक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि अपराध एवं शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है.

नेपाल सीमा से सटे इलाके में संयुक्त गश्ती एवं आपस मे समन्वय स्थापित होने से दोनों देश की पुलिस एवं अवाम को फायदा होगा. एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि हाल के दिनों में नेपाल की ओर से बिहार में प्रतिबंधित शराब की तस्करी की घटना में वृद्धि हुई है. इसके अलावा अन्य मादक पदार्थों को भारत लाया जा रहा है. अपराधी मधुबनी के विभिन्न इलाके में आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर नेपाल सीमा में छुप जा रहा है. संयुक्त पेट्रोलिंग से अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी.

बैठक करते दोनों देश के पुलिस अधिकारी

ये भी पढ़ेंः'21 दिसंबर को RJD के विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई लाठीचार्ज तो अंजाम ठीक नहीं होगा'

नेपाल के वरीय पुलिस अधीकारी ने की शिरकत
पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि ठंड के मौसम में अपराधी क्राइम कर आसानी से नेपाल भाग जाते हैं. वहीं, नेपाल से अपराधी और तस्कर बिहार में प्रवेश कर जाते हैं. इस बैठक में सिरहा के एसपी उमा चतुर्वेदी, जनकपुर एसएसपी राजेन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र खंडेवाल, जयनगर डीएसपी सुमित कुमार शामिल थे. दोनों देशों के एसपी स्तर की बैठक में अपराध पर लगाम लगाने की बात कही गई है. वहीं, अन्य मुद्दों पर भी पुलिस अधिकारियों के बातचीत हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details