मधुबनीः भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देश की पुलिस संयुक्त रूप से गश्ती करेगी. इसका निर्णय मधुबनी पुलिस कार्यालय में दोनों देश के एसपी स्तर की बैठक में लिया गया है. एसपी डाक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि अपराध एवं शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है.
नेपाल सीमा से सटे इलाके में संयुक्त गश्ती एवं आपस मे समन्वय स्थापित होने से दोनों देश की पुलिस एवं अवाम को फायदा होगा. एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि हाल के दिनों में नेपाल की ओर से बिहार में प्रतिबंधित शराब की तस्करी की घटना में वृद्धि हुई है. इसके अलावा अन्य मादक पदार्थों को भारत लाया जा रहा है. अपराधी मधुबनी के विभिन्न इलाके में आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर नेपाल सीमा में छुप जा रहा है. संयुक्त पेट्रोलिंग से अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी.