बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में बोले सुमो- PM और CM ने बिहार में विकास की धारा बहा दी - बिहार न्यूज

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि पीएम मोदी एवं नीतीश कुमार की सरकार ने पूरे बिहार में विकास की धारा बहा दी है. उन्होंने बिहार सरकार के कई योजनाओं पर प्रकाश डाला. साथ ही कहा कि पहले आतंकवादी हमला होने के बाद सरकार चुप-चाप रहती थी, लेकिन मोदी जी की सरकार ने मुहतोड़ जबाब दिया है.

आयोजित जनसभा

By

Published : Apr 12, 2019, 5:21 AM IST

Updated : Apr 12, 2019, 9:30 AM IST

मधुबनी: लोकसभा सीट से एनडीए के बीजेपी उम्मीदवार अशोक यादव ने नामांकन दाखिल किया है. इस अवसर पर टाउन क्लब मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस सभा में बीजेपी के कई दिग्गज नेता उपस्थित हुए.

गिनाया उपलब्धियों को

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि पीएम मोदी एवं नीतीश कुमार की सरकार ने पूरे बिहार में विकास की धारा बहा दी है. उन्होंने बिहार सरकार के कई योजनाओं पर प्रकाश डाला. साथ ही कहा कि पहले आतंकवादी हमला होने के बाद सरकार चुप-चाप रहती थी, लेकिन मोदी जी की सरकार ने मुहतोड़ जबाब दिया है. पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है.

आयोजित जनसभा

जिताने की अपील

साथ हीं उन्होंने झंझारपुर के रामप्रीत मंडल एवं मधुबनी लोकसभा सीट के उम्मीदवार अशोक यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की. वहीं सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने राजनीति में लंबी अवधि तक रहने की बात कही. मिथिला के रीति-रिवाज के अनुसार उन्हें पाग, दोपटा और माला से स्वागत किया गया.

कई नेता रहे मौजूद

वहीं इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, मंत्री मंगल पांडेय, विनोद नारायण झा, पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी, एमएलसी दिलीप चौधरी, मधुबनी लोकसभा सीट के प्रत्याशी अशोक यादव, दरभंगा के गोपाल जी ठाकुर ,सांसद हुकुमदेव नारायण यादव सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे.

Last Updated : Apr 12, 2019, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details