मधुबनी:देशभर में एनडीए की जीत को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. जिले के भाजपा और जदयू कार्यकर्ता एक-दूसरे को गुलाल लगाकर, ढोल-बाजे पर थिरकते हुए जश्न मना रहे हैं. कार्यकर्ता आपस में एक-दूसरे को अबीर लगाकर, मिठाई खिलाकर खुशी बांट रहे हैं.
मधुबनी : जीत के जश्न में सराबोर हुए BJP कार्यकर्ता, लगा रहे मोदी-मोदी के नारे - लोकसभा चुनाव 2019
भीषण गर्मी के बाबजूद कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला है. मधुबनी के दोनों सीट पर एनडीए अपना कब्जा जमाने मे सफल रहा है.
सड़क पर उतरे मोदी समर्थक
भीषण गर्मी के बाबजूद कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है. मधुबनी के दोनों सीट पर एनडीए अपना कब्जा जमाने में सफल रहा है. कार्यकर्ता मोदी का मॉस्क लगा कर रोड पर नाच रहे हैं.
एक सुर में लग रहे मोदी-मोदी के नारे
बता दें कि भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार यादव की जीत तय है. पार्टी के समर्थक सड़कों पर झूमते नजर आ रहे हैं. इस बीच मोदी, मोदी के नारे भी जमकर गूंज रहे हैं.