बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: रैली में सैकड़ों बच्चे हुए शामिल, सड़क सुरक्षा को लेकर किया जागरूक - madhubani local news

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2021 दिनांक 18.01.2021 से 17.02.2021 तक मनाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक रैली का आयोजन किया गया.

मधुबनी
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 2021

By

Published : Jan 20, 2021, 12:47 PM IST

मधुबनी: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2021 मनाया जा रहा है. इसी क्रम में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया. रैली में सैकड़ों की संख्या में एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाईड के बच्चों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें...पटना: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 2021 का आगाज

जागरुकता रैली का आयोजन
रैली जिला परिवहन कार्यालय से अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी और अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया. रैली जिला परिवहन कार्यालय, मधुबनी से शहर के विभिन्न चौक चौराहों यथा-बाटा चौक, शंकर चौक, रेलवे स्टेशन से होते हुए समाहरणालय, मधुबनी और कचहरी चौक होते हुए जिला परिवहन कार्यालय, मधुबनी में समाप्त हुआ.

ये भी पढ़ें...गोपालगंज: सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के लिए जागरुकता रथ रवाना

इस दौरान थाना चौक पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 450 वाहनों की जांच की गई. जिसमें 205 वाहनों से 2,05,000 जुर्माना की राशि वसूल की गयी. लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए यह रैली निकाली गई.

सड़क सुरक्षा माह2021 अभियान
सड़क सुरक्षा माह2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 18 जनवरी से 17 फरवरी एक माह तक जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर आम लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details