मधुबनी: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2021 मनाया जा रहा है. इसी क्रम में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया. रैली में सैकड़ों की संख्या में एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाईड के बच्चों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें...पटना: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 2021 का आगाज
जागरुकता रैली का आयोजन
रैली जिला परिवहन कार्यालय से अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी और अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया. रैली जिला परिवहन कार्यालय, मधुबनी से शहर के विभिन्न चौक चौराहों यथा-बाटा चौक, शंकर चौक, रेलवे स्टेशन से होते हुए समाहरणालय, मधुबनी और कचहरी चौक होते हुए जिला परिवहन कार्यालय, मधुबनी में समाप्त हुआ.