बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhubani News : मुखिया की पत्नी ने की आत्महत्या, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल - मधुबनी में मुखिया की पत्नी ने की आत्महत्या

मधुबनी में एक मुखिया की पत्नी ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. हालांकि महिला के सुसाइड का कारण क्या है, अभी इसका पता नहीं चल सका है. पुलसि मामले की जांच कर रही है.

मधुबनी में महिला ने की आत्महत्या
मधुबनी में महिला ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 22, 2023, 8:04 AM IST

मधुबनीःबिहार के मधुबनीजिला के राजनगर थाना क्षेत्र के कड़हिया पूर्वी पंचायत के मुखिया की पत्नी ने बीते सोमवार की रात आत्महत्याकर ली. घटना के बाद सुबह मां की ये हालत देखकर मुखिया के बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगे. रोने और चीखने की आवाज सुनकर जब लोग वहां पहुंचे तो महिला को मरा देख हैरान हो गए. बाद में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई.

ये भी पढ़ेंःमधुबनी में फेरी वाले की हत्या, स्कूल परिसर से शव बरामद

मां के शव को देख रोने लगे बच्चे: परिजनों का कहना है कि महिला ने अपने परिवार के साथ रात में खाना खाया और अपने सोने चली गई. तब तक सब कुछ ठीक था, कोई ऐसी बात नहीं थी. आखिर खाना खाने के बाद ऐसा क्या हुआ जो महिला आत्महत्या करने पर मजबूर हो गई. सुबह होने पर जब बच्चों ने अपनी मां को नहीं देखा तो घर में खोजने के लिए गए तो मां को मरा हुआ पाया और बच्चे रोने लगे, बच्चों की आवाज सुनकर आस पास के लोग वहां पहुंचे, साथ ही इस घटना की सूचना राजनगर थाना को दी. सूचना पाते ही राजनगर थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची मृतका के शव को नीचे उतारा. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया कर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

"देखिये मामला क्या है ये हमें भी ठीक से पता नहीं है, लेकिन महिला ने आत्महत्या की है, इसकी वजह क्या है नहीं कहा जा सकता. सुनकर बहुत दुख है"- शेखर कुमार, मुखिया राजनगर

गांव में मातमी सन्नाटा पसरा ः राजनगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतिका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवारिक कलह की वजह से मुखिया की पत्नी ने की आत्महत्या की है. मृतका की पहचान निभा देवी उम्र 38 वर्ष कड़हिया पूर्वी पंचायत के निवासी के रूप में हुई है. मृतिका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details