मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में त्रिस्तरी पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) में तनाव के चलते फायरिंग हुई है. बेनीपट्टी में चुनावी रंजिश के दौरान मुखिया प्रत्याशी के पति को गोली मारी (Mukhiya candidates husband was shot) गई है. उसे गंभीर हालत में दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती किया गया है. जिस शख्स को गोली लगी उसका नाम विवेक राय है जो कि पैक्स का अध्यक्ष भी है.
ये भी पढ़ें- गन पॉइंट पर स्वर्ण व्यवसायी से बदमाशों ने लूटे 15 लाख के गहने
त्योंथ पंचायत की मुखिया प्रत्याशी जूली के समर्थकों ने बताया कि सोमवार को करीब साढ़े तीन बजे पैक्स अध्यक्ष विवेक राय अपने गांव के बूथ के पास कुछ समर्थकों के साथ थे. इस दौरान निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी अनीता देवी के पति जागेश्वर यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ वार्ड नंबर-1 के बूथ संख्या 114 के पास पहुंचे. यहीं पर पैक्स अध्यक्ष और मुखिया प्रत्याशी जूली के पति भी खड़े थे. इसी दौरान जागेश्वर यादव के समर्थकों ने उनपर फायरिंग कर दी. गोली विवेक राय के दाहिने पैर में लगी और पैर में ही फंसकर रह गई.