मधुबनी: बासोपट्टी प्रखंड के खौना में दलित मजदूर डोमा पासवान उर्फ राजकुमार पासवान की मौत पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने एक दिवसीय उपवास किया. इस दौरान मृतक को श्रद्धांजलि भी दी गई.
राजकुमार को ट्रेन में नहीं मिला खाना
इस दौरान एमएसयू के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रियरंजन पांडेय ने कहा कि राजकुमार पासवान चेन्नई से 3 दिनों का लंबी सफर तय करते हुए चौथे दिन मधुबनी स्टेशन पहुंचा, जहां से उसे अपने गृह प्रखंड बासोपट्टी भेज दिया गया. इस दौरान ट्रेन में उसे खाना नहीं दिया गया. यहां तक कि स्टेशन पर भी उसे खाना नहीं मिला. स्टेशन से जब उन्हें बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय छोड़ा गया तो वहां भी उन्हें न तो खाना मिला और न ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में जगह.