बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां को लगा करंट... बचाने पहुंचा बेटा, दोनों की हो गई दर्दनाक मौत - Mother died due to electrocution

मधुबनी के बखूरी गांव में बिजली की करंट लगने से एक ही घर के दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले दोनों का संबंध मां-बेटे की है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Mother and son died due to electrocution in Madhubani
Mother and son died due to electrocution in Madhubani

By

Published : Sep 28, 2021, 10:43 PM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी जिले में बिजली की करंट लगने से मां और बेटे की मौत हो गई है. घटना बिस्फी थाना (Bisfi Police Station) क्षेत्र के बखूरी गांव का है. मतृक की पहचान रामचंद्र शर्मा की 70 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी और पुत्र 40 वर्षीय राजकुमार शर्मा के रूप हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्प्ताल (Madhubani Sadar Hospital) भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -VIDEO: इलेक्ट्रिक ट्रेन की छत पर तफरी ले रहा था युवक.. तभी छू गया तार..

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सावित्री देवी किसी काम को लेकर मवेशी घर में गई थी. काफी देर होने पर मां के वापस नहीं आने पर बेटे राजकुमार ने मां को देखने गया. इस दौरान राजकुमार ने देखा कि करंट की चपेट में आने से मां जमनी पर पड़ी हुई है. इस दौरान बेटे ने आनन-फानन में मां को उठाने की कोशिश किया तो वे भी करंट की चपेट में आ गया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

घटनास्थल पर पहुंची बिस्फी की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक राजकुमार शर्मा के पत्नी सुमन देवी के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

दूसरी ओर इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते हैं. विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल, समाजसेवी व जाप के प्रखंड अध्यक्ष बेचन यादव समेत कई समाजसेवी ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी. अब देखना है कि कब इन पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान की जाती हैं.

यह भी पढ़ें -Gopalganj: करंट लगने से ASI की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details