मधुबनी:बिहार के मधुबनी जिले में बिजली की करंट लगने से मां और बेटे की मौत हो गई है. घटना बिस्फी थाना (Bisfi Police Station) क्षेत्र के बखूरी गांव का है. मतृक की पहचान रामचंद्र शर्मा की 70 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी और पुत्र 40 वर्षीय राजकुमार शर्मा के रूप हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्प्ताल (Madhubani Sadar Hospital) भेज दिया है.
यह भी पढ़ें -VIDEO: इलेक्ट्रिक ट्रेन की छत पर तफरी ले रहा था युवक.. तभी छू गया तार..
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सावित्री देवी किसी काम को लेकर मवेशी घर में गई थी. काफी देर होने पर मां के वापस नहीं आने पर बेटे राजकुमार ने मां को देखने गया. इस दौरान राजकुमार ने देखा कि करंट की चपेट में आने से मां जमनी पर पड़ी हुई है. इस दौरान बेटे ने आनन-फानन में मां को उठाने की कोशिश किया तो वे भी करंट की चपेट में आ गया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.