बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: भीषण अगलगी में एक दर्जन से अधिक घर जले, अंचलाधिकारी ने दिया मुआवजे का आश्वासन - houses burnt due to fire in madhubani

जिले के एक गांव में अचानक लगी आग से कई घर जलकर राख हो गए. इस घटना में कई मवेशी झुलस गए. वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर अंचलाधिकारी पहुंचे और लोगों को मुआवजे का अश्वासन दिया.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Apr 7, 2020, 11:53 PM IST

मधुबनी:जिले के विस्फी प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को अचानक एक घर में भयानक आग लग गई. वहीं, तेज रफ्तार हवा के कारण आग ने कई घरों को अपने आगोश में ले लिया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

बता दें इस घटना में घरों में रखे कपड़े, अनाज, फर्नीचर सहित हजारों रुपये नगदी जलकर राख हो गए. वहीं, कई जानवर भी झुलस गए. आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने अग्नीशामक को दी जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं, ग्रामीणों ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए बताया कि इस लॉकडाउन के समय वो सब कैसे रहेंगे.

दिया गया मुआवजे का आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही सीओ प्रभात कुमार, सीआई बंसत झा के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने अग्नीकांड में जलकर राख सामानों की क्षती का आकलन किया और लोगों को मुआवजे का अश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details