बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार - Minor murdered in Madhubani

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले मुख्य अभियुक्त सहित दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Sep 3, 2020, 3:46 AM IST

Updated : Sep 3, 2020, 6:43 AM IST

मधुबनीः जिले में कुछ दिन पहले नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को धर दबोचा है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. मामले में इससे पहले मुख्य अभियुक्त सहित दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज हुई थी एफआईआर
बता दें कि कुछ दिन पहले जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात का अंजाम दिया गया था. दरिंदों ने नाबालिग के साथ सामूहिकदुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी थी. मामला प्रकाश में आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बच्ची के परिजनों ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की. टीम ने तत्परता दिखाते हुए 22 अगस्त को एक नामदज आरोपी को गिरफ्तार की थी. उसके बाद 28 अगस्त मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई. बुधवार को घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 6:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details