मधुबनीःहरलाखी विधानसभा से रालोसपा विधायक सुधांशु शेखर ने अपने क्षेत्र में तैनात दर्जनों ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को सम्मानित किया और उन्हें लाठी भेंट की. उन्होंने कहा कि गांव की सुरक्षा में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों की भूमिका बहुत अहम है. जरूरत पड़ने पर ये बिहार पुलिस के जवान के साथ कदम से कदम मिलाकर योगदान देते हैं.
सुधांशु शेखर ने कहा कि ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को लाठी भेंट करने का उद्देश्य यही है कि ये अपनी सुरक्षा के साथ लोगों की भी सुरक्षा कर सकें.
सरकार कर रही उपेक्षा
ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने कहा कि सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है. ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को बिहार पुलिस का दर्जा देने की मांग लंबे समय से की जा रही है. लेकिन सरकार इसपर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के साथ विधायक कोरोना महामारी में भी की ड्यूटी
ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने कहा कि वे लोग जनता की सेवा के लिए सदेव तत्पर रहते हैं. कोरोना महामारी जैसे संकट के समय में भी ड्यूटी करते रहे हैं. लेकिन उन्हें मास्क और सैनिटाइज तक उपलब्ध नहीं कराया गया था.