बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: आज से तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्मृति समारोह का आयोजन

मधुबनी के रहिका में आज से तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में विद्वान और कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. वहीं, इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के मैथिली भाषा और मैथिली कला व संस्कृति के महत्ता को बताया जाएगा.

madhubani
मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह

By

Published : Mar 24, 2021, 1:47 AM IST

मधुबनी:मिथिला विभूति स्मृति पर्व का आयोजन मध्य विद्यालय रहिका के प्रांगण में आज से आयोजित होने जा रही है. जिसका आयोजक मैथिल समाज रहिका के तत्वावधान में किया जाएगा. इस बार संस्था ने तीन दिवसीय कार्यक्रम चलाने का मन बनाया है.

पढ़ें:मधुबनी पेंटिंग कल्स्टर क्राफ्ट मेला में प्रदर्शित हुईं 300 कलाकारों की पेंटिंग

मैथिली भाषा के लिए हमेशा रहे आंदोलनरत
संस्था के अध्यक्ष सुमन महासेठ, ने बताया कि मिथिला क्षेत्र की विकास, मातृभाषा, मैथिली के विकास और प्राथमिक स्तर से मैथिली में पढ़ाई की मांग को लेकर आंदोलनरत रही है.

मैथिली भाषा और संस्कृति को हमेशा से दिया है सम्मान
वहीं, संस्था के सचिव शितलांबर झा ने बताया कि मैथिली समाज को मैथिली के विकास की मांग की आंदोलन में शहादत भी मिली है. समस्त मैथिल समाज रहिका को ही पूरे देश में प्रथम विद्यापति मूर्ति अनावरण करने का गौरव प्राप्त है.

उन्होंने कहा कि मैथिल समाज रहिका हर साल मैथिली भाषा और मैथिली कला व संस्कृति के क्षेत्र में महती योगदान देने वाले को सम्मान करती आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details