मधुबनी:मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता अनुमंडल कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर हैं. ये लोग झंझारपुर को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं.
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के संगठन मंत्री दीपक मिश्रा एवं झंझारपुर के जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार सोनी छात्रों के साथ अनशन पर बैठे हैं.
झंझारपुर को जिला बनाने की मांग
10 सितंबर से झंझारपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर एमएसयू के कार्यकर्ताओं ने विजय स्तंभ से रथ यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए अनुमंडल कार्यालय पर 15 सितंबर को महाधरना दिया था, लेकिन प्रशासन द्वारा सकारात्मक समझौता नहीं होने के बाद शनिवार से मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्रों ने आमरण अनशन अनिश्चितकाल के लिए शुरू किया है.
11 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन
यूनियन के संगठन मंत्री दीपक मिश्रा ने बताया की 11 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन किया गया है. जिसमें झंझारपुर को जिला का दर्जा मिले, नगर पंचायत झंझारपुर को नगर परिषदकी दर्जा, अस्पतालों में एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करना, झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करना, उद्योग आदि लगाने की मांगों को लेकर अनशन किया गया है. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जाएगी, यह अनशन जारी रहेगा.