मधुबनीः बिहार के मधुबनी में मिथिला अमृत महोत्सव(Mithila Amrit mhotsav organized in madhubani) का आयोजन हुआ. झंझारपुर अनुमंडल के लखनौर प्रखंड के दीप गांव में इसका उद्घाटन झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद (DSP Ashish Anand) ने दीप प्रज्वलित कर किया. मिथिला की पहचान आम ,माछ् ,पान और मखाना है. इस मौके पर जिसकी प्रदर्शनी भी लगाई गई. जहां काफी संख्या आम और खास लोगों ने शिरकत कर कार्यक्रम की सराहना की.
ये भी पढ़ेंःदरभंगा में युवा संसद का आयोजन, बोले विजय कुमार सिन्हा- बिहार देश में प्रजातंत्र की जननी
इस कार्यक्रम में 192 प्रकार के आम, 51 प्रजाति की मछली और विभिन्न प्रकार के मखाने की प्रदर्शनी लगाई गई थी. आयोजन के दौरान किसान और कृषि वैज्ञानिक द्वारा आपस में सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस मौके पर मौजूद डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि मिथिला सभ्यता और संस्कृति से भरा है. इस तरह का आयोजन होने से आम लोगों को अपनी संस्कृति और विरासत के बारे में जानने का मौका मिलेगा.