मधुबनी: जिले में महमदपुर नरसंहार के बाद उपद्रवी तत्वों ने शुक्रवार को इलाके में सामाजिक तनाव बढ़ा दिया है. समर्थकों ने आरोपी प्रवीण झा के घर में बम विस्फोट कर आग लगा दी. वहीं, पौआम में भोला सिंह के घर अगलगी की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते पुलिस ने स्थल पर अग्निशमन वाहन को भेजा. जिसके बाद काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें: मधुबनी : महमदपुर नरसंहार को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस
आरोपी के घर लगाई आग
बेनीपट्टी के गैवीपुर में एक बार फिर कुछ उपद्रवी तत्वों ने झोला से बम निकालकर प्रवीण झा और उनके घर के आस-पास के घर की ओर फेंकने लगे. जिससे प्रवीण झा के घर के अगले हिस्से में स्थित घर में आग लग गयी. घटना बेनीपट्टी थाना झेत्र के गैबीपुर गांव की है.
नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा
घटना के बाद स्थल पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. लोग काफी आक्रोशित हो गए और बेनीपट्टी बौरहर सड़क को कुछ देर के लिए गैवीपुर में जाम कर नारेबाजी की. उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. इधर, किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने स्थल पर अग्निशमन वाहन को भेजा. जिसके बाद काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया.
घटना के बाद ग्रामीण हुए आक्रोशित ये भी पढ़ें: मधुबनी हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले करणी सेना के अध्यक्ष, कहा-भांग पीकर सोते हैं डीएम-एसपी
पुलिस ने हालात पर पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी शौर्य सुमन और एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. दूसरी ओर पौआम गांव में स्थित भोला सिंह के घर में भी उपद्रवियों द्वारा आग लगा दी गई. जहां थाना पुलिस द्वारा अग्निशमन वाहन को भेजा गया लेकिनर ग्रामीणों द्वारा उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार के दोपहर में भी भोला सिंह के घर पर हमला किया गया था. ऊधर पुलिस मामले के जांच में जुट गई है. पुलिस ने आग लगने की पुष्टि की है. पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही हैं