बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल संसाधन मंत्री ने पुल का किया लोकार्पण, बाबा उग्रनाथ मंदिर जाना हुआ आसान - उग्रनाथ शाखा नहर पर पुल का लोकार्पण

जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने (Minister Sanjay Kumar Jha) बुधवार को पंडौल प्रखंड के शुभंकरपुर में उग्रनाथ शाखा नहर के आरडी 99.10 तथा आरडी 99.60 पर नवनिर्मित द्विपथीय सेतु का लोकार्पण किया. उग्रनाथ शाखा नहर के तटबंध पर सड़क बन जाने से खजौली, राजनगर और पंडौल प्रखंड के ज्यादातर गांवों के निवासियों को सुगम आवागमन के लिए का एक नया मार्ग मिल जायेगा.

पुल का किया लोकार्पण
पुल का किया लोकार्पण

By

Published : Oct 19, 2022, 10:44 PM IST

मधुबनी:बिहार सरकार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा (Minister Sanjay Kumar Jha) बुधवार को पंडौल प्रखंड के शुभंकरपुर में जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने जल संसाधन विभाग द्वारा उग्रनाथ शाखा नहर के आरडी 99.10 तथा आरडी 99.60 पर नवनिर्मित द्विपथीय सेतु का (Inauguration of bridge over Ugranath branch canal) लोकार्पण किया. साथ ही आरडी 109.22 पर एक एकपथीय सेतु के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

इसे भी पढ़ेंः मधुबनी पेंटिग देखकर ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त का खिला चेहरा.. बोले- Wow Wonderful

कार्यक्रम में मौजूद लोग.

बाबा उग्रनाथ मंदिर तक आवागमन सुलभः नहर पर दो द्विपथीय पुलों का निर्माण हो जाने से पंडौल प्रखंड के शुभंकरपुर, भवानीपुर, नवटोल और शकरपुरा सहित आसपास के अनेक गांवों के निवासी लाभान्वित होंगे. इससे क्षेत्र के लोगों के लिए बाबा उग्रनाथ मंदिर तक आवागमन भी सुलभ हो गया. संजय कुमार झा ने कहा कि मिथिला की अति महत्वाकांक्षी पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के अंतर्गत मुख्य नहर के बिंदु 141.33 से निस्सृत उग्रनाथ शाखा नहर की कुल लंबाई 36.63 किलोमीटर है. उग्रनाथ शाखा नहर में इस वर्ष खरीफ अवधि में पहली बार अंतिम छोर तक पानी पहुंचा है, जिससे खजौली, राजनगर और पंडौल प्रखंड के लगभग 15,115 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलने लगी है.

कृषि क्षेत्र का होगा कायाकल्पःमंत्री ने कहा कि जल संसाधन विभाग ने यह उपलब्धि ऐसे वर्ष में हासिल की है. बता दें कि उग्रनाथ शाखा नहर के तटबंध पर सड़क बन जाने से खजौली, राजनगर और पंडौल प्रखंड के ज्यादातर गांवों के निवासियों को सुगम आवागमन के लिए का एक नया मार्ग मिल जायेगा. संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने का निश्चय किये हैं. नीतीश कुमार जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं. प्रदेश के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचने से कृषि क्षेत्र का कायाकल्प होगा.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने का निश्चय किया है. नीतीश कुमार जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं. प्रदेश के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचने से कृषि क्षेत्र का कायाकल्प होगा"-संजय कुमार झा, जल संसाधन मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details