मधुबनी:जिले में हुए गोलीकांड को लेकर राज्य में सियासत जारी है. तेजस्वी यादव कल मधुबनी गए थे. बुधवार को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बीजेपी के पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा की मिलीभगत अपराधियों से है. इसको लेकर बिहार सरकार के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें...तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी पर कसा तंज, बोले- सभी चीजें अपने तरीके से देखते हैं विपक्ष के नेता
मंत्री नीरज कुमार सिंह का बयान
मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि कोई वहां जाए. इस पर हम कुछ नहीं कहते लेकिन किसी के साथ फोटो होने के आधार पर किसी को दोषी बता देना गलत है. तेजस्वी और उनके भाई का भी कई फोटो अपराधी के साथ वायरल हुआ है.
उन्होंने कहा कि विनोद नारायण झा सज्जन आदमी हैं. उनका इस कांड में कहीं कोई हाथ नहीं है. हम जब वहां घटना के बाद गए थे, तब भी हमने लोगों को समझाया था.
ये भी पढ़ें...मधुबनी और नवादा की घटनाओं में सरकार का रवैया ढीला : राजद
'इस मामले को लेकर हमने जिले के डीएम से बात की थी. मुख्यमंत्री खुद संज्ञान लिए हैं. आज अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है. देखिये हमारी सरकार है, इसमें किसी को बचाया नही जाता है. प्रसाशन कार्रवाई कर रहा है. विपक्ष में बैठे लोगों को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा तो बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं. निश्चित तौर पर जो दोषी है, अब उन्हें स्पीडी ट्रायल करवाकर सजा दिलवाई जाएगी. सरकार इसको लेकर सतर्क है कि अपराधी ना बचे. उन्हें सजा जरूर हो'.- नीरज कुमार सिंह वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री