मधुबनीः शहर से महज दो किलोमीटर उत्तर राजनगर प्रखण्ड अन्तर्गत मंगरौनी में हार्ट हॉस्पिटल जाने वाली रोड में डायवर्सन कटे रहने की वजह से सुधा दूध की बड़ी गाड़ी पलट गई. आसपास के लोगों नेगाड़ी में फंसे चालक(Milk Van Driver Injured In Madhubani) को बाहर निकाला. उसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. जहां से उसे इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर, पिकअप चालक की मौत
दरअसल, इस रास्ते से सैकड़ों मरीज की गाड़ी, स्कूल बस, दूध की गाड़ी और मंगरौनी पिलखवाड़ के स्थानीय लोगों का आना जाना लगा रहता है. डायवर्सन कटे रहने की वजह से यहां आए दिन हादसा होता रहता है. इस बार दूध की गाड़ी के चालक के दुर्घटना में जख्मी होने के बाद स्थानीय लोगों ने बांस बल्ला से सड़क को जाम कर दिया और सड़क बनाने की मांग करने लगे. लोगों का कहना है कि सबसे ज्यादा दिक्कत हाॅर्ट अस्पताल के मरीजों को हो गई है. जब तक जिला पदाधिकारी इसका कोई निर्णय नहीं करेंगे, तब तक जाम रहेगा.