मधुबनी:क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था को लेकर प्रवासी मजदूर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को एचपीएस कॉलेज में रह रहे लोगों ने मुख्य द्वार के सामने सड़क को 3 घंटे तक जाम कर हंगामा किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
मधुबनी: प्रवासियों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था को लेकर सड़क जामकर किया हंगामा - Migrants protested
एचपीएस कॉलेज में रह रहे लोगों ने मुख्य द्वार के सामने सड़क को 3 घंटे तक जामकर हंगामा किया.
सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे प्रवासियों ने कहा कि एक सप्ताह से वो लोग इस क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं. इस दौरान एक दिन भी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक जांच के लिए नहीं आए. उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां बनाए गए शौचालय की नियमित रूप से साफ सफाई नहीं की जाती है. साथ ही डिग्निटी किट अभी तक मुहैया नहीं कराई गई है. प्रवासियों ने कहा कि इस केंद्र पर खाना सही से नहीं दिया जाता है. उन्होंने खाने में कीड़ा होने की शिकायत की है.
अधिकारियों ने मामले को कराया शांत
प्रवासी मजदूरों ने सड़क जाम के दौरान कॉलेज के निकट किराना दुकानों को भी जबरन बंद करा दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी, थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. उन्होंने कॉलेज में रह रहे 300 प्रवासियों को डिग्निटी किट मुहैया करवाने की बात कही.