मधुबनी:जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों की विदाई अनोखे तरीके से की जा रही है. शुक्रवार को क्वॉरेटाइन की अवधि पूरी होने पर प्रवासियों को धोती, साड़ी पहना कर विदाई दी गई. कई क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था की शिकायत मिलती है लेकिन जिले के पंडौल प्रखंड स्थित लक्ष्मी एकेडमी सरिसब पाहि में इस अनोखी पहल की शुरुआत की गई है.
मधुबनी में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पुरुषों को धोती और महिला को साड़ी पहनाकर दी गई विदाई - migrant workers farewell
पंडौल प्रखंड के लक्ष्मी एकेडमी सरिसब-पाही में धोती-कुर्ता और साड़ी पहनाते हुए तालियां बजाकर प्रवासियों को घर भेजा गया. इन प्रवासियों को जिला प्रशासन की तरफ से भोजन और डिग्निटी किट देकर उन्हें रहने की सुविधा दी गई थी.
प्रवासियों के आगमन की शुरुआत होते ही प्रखंड स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर निर्धारित कर प्रवासियों को रखा गया है. जिला प्रशासन की तरफ से भोजन और डिग्निटी किट देकर रहने की सुविधा प्रदान की गई. पंडौल प्रखंड के बीडीओ महेश्वर पंडित ने लक्ष्मीश्वर एकेडमी, सरिसब में भी प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जिसे चलाने की जिम्मेवारी मुखिया रामबहादुर चौधरी को दी गई. वहीं, मुखिया ने सभी प्रवासियों का विदाई यादगार बना दिया.
55 लोगों की हुई विदाई
बता दें कि शुक्रवार को 55 लोगों ने 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पूरा कर लिया. ऐसे में घर जाने वाले प्रवासियों के लिए सरिसब-पाही (पश्चिमी) पंचायत के मुखिया रामबहादुर चौधरी ने अपनी तरफ से खास इंतजाम किया. मुखिया ने सभी प्रवासी पुरुष को धोती जबिक महिला को साड़ी पहनाकर ताली बजाते हुए सम्मान के साथ विदा किया. मुखिया के इस पहल की पूरे जिले में प्रशंसा की जा रही है. वहीं, प्रवासियों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. इसके लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद भी दिया.