बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्वॉरंटाइन सेंटरों की कुव्यवस्था से प्रवासी मजदूर परेशान, सड़क पर उतरकर कर रहे प्रदर्शन - राजकीय बुनियादी विद्यालय

कोरोना महामारी के खौफ से सभी प्रवासियों का अपने गृह जिले में लौटने का सिलसिला जारी है. सरकार इन लोगों को लाने के लिये काफी मशक्कत कर रही है. लेकिन वापस आने वाले प्रवासियों को क्वॉरंटाइन सेंटरों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा
प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा

By

Published : May 30, 2020, 2:35 PM IST

मधुबनी: जिले के खिरहर थाना अंतर्गत राजकीय बुनियादी विद्यालय हिसार गांव में क्वॉरंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिसमें प्रवासियों के लिए किसी प्रकार की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. जिसकी वजह से प्रवासी मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में शनिवार को प्रवासियों ने आक्रोशित होकर सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. बेनीपट्टी से हरलाखी जाने वाली मुख्य सड़क को प्रवासियों ने जाम कर दिया.

प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा
मिली जानकारी मुताबिक जिलेभर में कई ऐसे पंचायत हैं, जहां क्वॉरंटाइन सेंटरों पर प्रवासी मजदूरों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. कहीं क्वॉरंटाइन सेंटर के परिसर में तो कहीं सड़क पर उतरकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ हंगामा हो रहा है. प्रवासी मजदूर की शिकायत है कि किसी भी प्रखंड क्वॉरंटाइन सेंटर में बिजली की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे इस भीषण गर्मी में इन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य सरकार ने तो सभी प्रवासियों को उनके गृह राज्य बुला लिया है. लेकिन उनके लिये किसी प्रकार की मूलभूल सुविधा नहीं दी जा रही है. ऐसे में सरकार और प्रशासन के ऊपर सवाल खड़ा होना लाजिमी है.

प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा

क्वॉरंटाइन सेंटरों में व्यवस्था का अभाव
कोरोना महामारी के खौफ से सभी प्रवासियों का अपने गृह जिले में लौटने का सिलसिला जारी है. सरकार इन लोगों को लाने के लिये काफी मशक्कत कर रही है. दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों के लिये स्पेशल श्रमिक ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. लेकिन वापस आने वाले प्रवासियों को क्वॉरंटाइन सेंटरों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से ये प्रवासी नाराज होकर सड़क पर उतकर आए दिन प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details