मधुबनी:जिले के लौकही प्रखंड के युवा कन्या मध्य विद्यालय सोहपुर में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. उन लोगों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था के लिए सीएम नीतीश कुमार और आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. वहीं, क्वॉरेंटाइन सेंटर पर किसी भी चीज की समुचित व्यवस्था नहीं होने के आरोप लगाए.
इस क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने वाले प्रावासी मजदूरों ने ग्राम पंचायत के मुखिया अनंत लाल चौपाल पर गंभीर आरोप लगाया है. प्रवासी मजदूरों का कहना है कि इस क्वॉरेंटाइन सेंटर पर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है. खाना और पानी के साथ जरूरी सामान भी उपलब्ध नहीं करवाया जाता है. इसके अलावे मजदूरों ने कहा कि वो लोग सेंटर पर कई दिनों से भूखे रहने को विवश हैं. वहीं, व्यवस्था और निगरानी का जिम्मा निभा रहे मुखिया से जब इसकी शिकायत की जाती है तो वो कहते हैं कि सरकार क्वॉरेंटाईन सेंटर को चलाने के लिए किसी तरह का फंड मुहैया नहीं कराती है. ऐसे में हमलोग खाने पीने की व्यवस्था कहां से करेंगे.