बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: कुव्यवस्था से परेशान क्वॉरेंटाइन सेंटर छोड़कर भाग रहे प्रवासी मजदूर - प्रवासी मजदूरों ने कुव्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए

कॉरेंटाईन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने कुव्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार और लक्ष्मेश्वर राय के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही थाली पीटकर विरोध किया. वहीं, असुविधा से नाराज कई प्रवासी मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर छोड़कर भाग गए.

migrant laborers raised slogans against CM nitish due to mismanagement
कुव्यवस्था से परेशान प्रवासी मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग रहे

By

Published : May 28, 2020, 5:48 PM IST

मधुबनी:जिले के लौकही प्रखंड के युवा कन्या मध्य विद्यालय सोहपुर में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. उन लोगों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था के लिए सीएम नीतीश कुमार और आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. वहीं, क्वॉरेंटाइन सेंटर पर किसी भी चीज की समुचित व्यवस्था नहीं होने के आरोप लगाए.

इस क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने वाले प्रावासी मजदूरों ने ग्राम पंचायत के मुखिया अनंत लाल चौपाल पर गंभीर आरोप लगाया है. प्रवासी मजदूरों का कहना है कि इस क्वॉरेंटाइन सेंटर पर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है. खाना और पानी के साथ जरूरी सामान भी उपलब्ध नहीं करवाया जाता है. इसके अलावे मजदूरों ने कहा कि वो लोग सेंटर पर कई दिनों से भूखे रहने को विवश हैं. वहीं, व्यवस्था और निगरानी का जिम्मा निभा रहे मुखिया से जब इसकी शिकायत की जाती है तो वो कहते हैं कि सरकार क्वॉरेंटाईन सेंटर को चलाने के लिए किसी तरह का फंड मुहैया नहीं कराती है. ऐसे में हमलोग खाने पीने की व्यवस्था कहां से करेंगे.

क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे मजदूर

बता दें कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर असुविधा को लेकर प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया और पंचायत के मुखिया के घर का घेराव किया. मजदूरों ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. वहीं, कुछ मजदूर असुविधा से परेशान होकर क्वॉरेंटाइन सेंटर छोड़कर भाग निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details