मधुबनी : जहां बिहार में कई राज्यों के प्रवासी मजदूर हर रोज वापसी कर रहे हैं. वहीं, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सैकड़ों प्रवासी फंसे हुए हैं. वो इस इंतजार में हैं कि कब बॉर्डर खुलेगा और वो अपने घर जा पाएंगे. पूरा मामला मधुबनी के हरलाखी थाना अंतर्गत जटही इंडो-नेपाल बॉर्डर का है. यहां सीमा पर तैनात जवानों ने प्रवासियों को रोक रखा है.
भारत-नेपाल सीमा के पिपरौन बॉर्डर पर शुक्रवार को नेपाल से बॉर्डर क्रॉस कर अपने अपने घर जाने के लिए सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूरों का जत्था पहुंचा. लेकिन इन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया गया. दूसरी ओर कुछ प्रवासी खुली सीमा के जरिए खेतों के रास्ते से बिहार में प्रवेश भी कर रहे हैं, जिन्हें एसएसबी के जवान कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर एहतियातन रोक रहे हैं.
ये नहीं है अधिकृत मार्ग-एसएसबी
प्रवासियों को भारतीय सीमा पर तैनात एसएसबी ने अनाधिकृत रास्ता बताकर रोक दिया है. पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर हंसराज वर्मा ने प्रवासियों को कहा कि लॉकडाउन के कारण बॉर्डर सील है. बिना प्रशासनिक अनुमति के प्रवासियों को भारतीय सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. जिससे पूरे देश मे और कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.