मधुबनी: कोरोना संक्रमण की वजह से सबका हाल बेहाल है. खासकर उन प्रवासी मजदूरों का, जो दूसरे राज्यों में मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट भरने का काम करते थे. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इनकी हालत आज हालात बद से बदतर हो गई है. लेकिन बिहार सरकार ने इनलोगों के लिये एक पहल शुरू की है. मनरेगा योजना के तहत सभी लोगों को रोजगार मिलना सुनिश्चित हो गया है.
प्रवासी मजदूरों ने शुरू किया काम
दर्जनों प्रवासी मजदूरों ने अब मनरेगा योजनाओं में काम करना शुरू कर दिया है. जिससे अब इनलोगों के परिवार पर किसी भी तरह की आर्थिक संकट नहीं गहराएगी. जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत ढंगा पंचायत में प्रवासियों को सरकार की ओर से काम दे दिया गया है. ये सभी लोग किसी तरह दूसरे राज्यों से अपने राज्य आए थे. उसके बाद सभी को 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रखा गया.