बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः प्रवासी मजदूरों का जारी है रजिस्ट्रेशन, जिला प्रशासन स्थानीय स्तर पर देगा रोजगार - DM Dr. Nilesh Ramchandra Devre

1,02,773 प्रवासी कामगारों का कोविड पोर्टल पर निबंधन पूर्ण हो चुका है. जिला प्रशासन उन्हें रोजगार देने की तैयारी में है. डीएम ने शेष मजदूरों का निबंधन जल्द कराने का निर्देश दिया है.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Jun 18, 2020, 4:50 PM IST

मधुबनीःजिले में दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए कोविड पोर्टल पर कभी तक कुल 102773 प्रवासी कामगारों का निबंधन अद्यतन किया जा चुका है.

प्रवासी कामगारों को उनके स्किल के अनुरूप काम देने के लिए डाटा बेस तैयार किया गया है. जिसे कोविड पोर्टल और आपदा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है.

1,02,773 कामगारों का हो चुका है निबंधन
जानकारी के अनुसार जिले में 1,02,773 प्रवासी कामगारों का कोविड पोर्टल पर निबंधन पूर्ण हो चुका है. जिसमें प्रखंड स्तर पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे 61,641, पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहे 20,176 और होम क्वारंटीन में भेजे गए 13,202 प्रवासी कामगार शामिल हैं.

सरकार की ओर से मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर विशेष सहायता योजना के तहत लाॅकडाउन से प्रभावित हुए मजदूरों को एक-एक हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है. इस दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेनों, बसों या अन्य यातायात साधनो से आए मजदूरों का निबंधन आपदा संर्पूिर्त पोर्टल के माध्यम से करके उन्हें बिहार प्रवासी मजदूर निष्क्रमण सहायता राशि दी जा रही है.

डीएम ने दिए निर्देश
डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने छूटे हुए सभी कामगारों का कोविड और आपदा पोर्टल पर शीघ्र इंट्री कराने का निर्देश दिया है. ताकि सभी को सरकारी योजना का लाभ सके.

बदा दें कि जिला प्रशासन की ओर से देश के विभित्र हिस्सों से लौटे सभी कुशल और अकुशल श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है. जल जीवन हरियाली अभियान, मनरेगा योजना और जीविका के तहत श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details