मधुबनी: जिले के लौकही प्रखंड अंतर्गत एक पंचायत में मनरेगा योजना से तालाब उड़ाही का काम किया जा रहा है. जिसमें दूसरे राज्यों से आये प्रवासियों को लगाया है. जिला प्रशासन की ओर से आदेश दिए गए हैं कि जो भी दूसरे राज्यों से आ रहे हैं उन्हें उनके जिले में रोजगार दिया जाएगा. इसीलिये मजदूर वर्ग के लोगों के लिये मनरेगा योजनाओं में रोजगार के अवसर तय किए गए हैं.
मधुबनी: प्रवासियों को मनरेगा योजनाओं में मिला रोजगार, लॉकडाउन के दौरान भुखमरी होगी दूर - मनरेगा योजनाएं
जिला प्रशासन की ओर से मनरेगा योजनाओं में सैंकड़ों प्रवासियों से तालाब की उड़ाही का कार्य कराया जा रहा है. संकट के समय प्रवासियों की मदद के लिये राज्य सरकार तत्पर है. जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले प्रवासियों को उनके जिले में ही रोजगार मिले इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है.
मनरेगा योजनाओं में रोजगार के अवसर
वहीं, जो लोग ज्यादा पढ़े लिखे हैं, उनके लिये अलग से काम दिया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से मनरेगा योजनाओं में सैंकड़ों प्रवासियों से तालाब की उड़ाही का कार्य कराया जा रहा है. संकट के समय प्रवासियों की मदद के लिये राज्य सरकार तत्पर है. जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले प्रवासियों को उनके जिले में ही रोजगार मिले, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. ऐसे में मनरेगा के तहत सैकड़ों मजदूरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं.
सैकड़ों मजदूरों को मनरेगा में मिला रोजगार
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार की ओर से देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. वहीं, रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों गए प्रवासी लॉकडाउन की वजह से फंस गए हैं. जिन्हें वापस लाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद की जा रही है. ऐसे में सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती दूसरे प्रदेशों से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाना. जिसके लिए जिला प्रशासन ने प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज कर दी है.