मधुबनी:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 7 सितंबर को होने वाली वर्चुअल रैली को लेकर जदयू जिला इकाई के द्वारा जिलाध्यक्ष अब्दुल क्यूम की अध्यक्षता में नगर परिषद के विवाह भवन में निश्चय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल थे.
मधुबनी: CM की वर्चुअल रैली को लेकर JDU ने किया निश्चय संवाद कार्यक्रम का आयोजन
जदयू की होने वाली वर्चुअल रैली को लेकर शनिवार को निश्चय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 7 सितंबर को होने वाली वर्चुअल रैली की तैयारियों पर बात की गई.
वर्चुअल रैली की तैयारियों पर हुई चर्चा
निश्चय संवाद कार्यक्रम में जिले भर से आए हुए पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को मनोनयन पत्र देकर मिथिला की परंपरा के अनुसार सम्मान किया गया. साथ ही जदयू की 7 सितंबर को होने वाली वर्चुअल रैली की तैयारियों पर बात की गई.
देश स्तर पर एक रिकार्ड कायम करेगा वर्चुअल सम्मेलन
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि 7 सितंबर को जदयू का वर्चुअल सम्मेलन देश स्तर पर एक रिकार्ड कायम करेगा. जिला कमिटी के नए पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया है. जदयू वर्चुअल रैली को लेकर पूरी ताकत झोंक दिया है. अब देखना है कि आने वाले समय में पार्टी को कितना फायदा होता है.