बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत और नेपाल के बीच सेकेंड फील्ड सर्वे टीम की बैठक जनकपुर में सम्पन्न - बिहार न्यूज

बैठक में भारत-नेपाल सीमा पर सीजन 2018-19 में पिलरों के निर्माण और मरम्मती के कार्य पूर्ण कर लिए जाने पर चर्चा हुई. साथ ही सीमा पर अतिक्रमण मैपिंग का कार्य पूर्ण कर लिए जाने के संबंध में भी बात हुई.

बैठक

By

Published : May 26, 2019, 11:41 PM IST

मधुबनी: भारत और नेपाल के साथ सेकेंड फील्ड सर्वे टीम की बैठक जनकपुर (नेपाल) में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से फील्ड सीजन 2018-19 में पूर्ण एवं मरम्मत किये गए सीमा स्तंभों पर चर्चा की गई. साथ ही सीमा से अवैध शराब, जाली नोट की रोकथाम पर भी चर्चा की गई. सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि अगला बैठक भारत में होगा. जिसकी तारीख बाद में निर्धारित की जाएगी. बैठक शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई.

बैठक

जनकपुर में आयोजित की गई थी बैठक
जनकपुर (नेपाल) में भारत और नेपाल के साथ सेकेंड फील्ड सर्वे टीम की बैठक आयोजित की गई. इसमें भारत-नेपाल सीमा पर सीजन 2018-19 में पिलरों के निर्माण और मरम्मती के कार्य पूर्ण कर लिए जाने पर चर्चा हुई. साथ ही सीमा पर अतिक्रमण मैपिंग का कार्य पूर्ण कर लिए जाने के संबंध में भी बात हुई.

बैठक में जानकारी देते डीएम

वरीय अधिकारियों ने लिया हिस्सा
इस बैठक में भारत की ओर से मधुबनी के जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक मधुबनी सत्यप्रकाश के अतिरिक्त एस.एस.बी. राजनगर और जयनगर के कमांडेंट और अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. वहीं नेपाल की ओर से धनुषा के मुख्य जिला पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details