मधुबनी:जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय में डीएम, प्रखण्ड के अध्यक्षों, मोर्चा संगठन के अध्यक्षों, कार्यसमिति के सदस्यों और सदस्यता अभियान के इनरौलरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा ने की. उन्होंने बताया कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से आयोजित बिहार क्रांति महासम्मेलन विधानसभा स्तरीय होने जा रहा है.
चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय में बैठक आयोजित, तैयारियां हुईं चर्चा - जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. वहीं, जिला कांग्रेस कमिटी कार्यलय में जिलाध्यक्ष प्रो. शीत लाम्बर झा की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
सदस्यता अभियान की शुरुआत
मधुबनी जिले के पहले फेज में 5 विधानसभा हरलाखी, बेनीपट्टी, लौकहा, बाबूबरही, फुलपरास का वर्चुअल रैली दिनांक 9 सितंबर को निर्धारित किया गया है. जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अधिकारी, बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और अधिकारी भाग लेंगे. इन विधानसभा के लगभग 100 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया गया है. जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. बैठक में डिजिटल सदस्यता अभियान पर गंभीर चर्चा हुई. साथ ही इस महीने के अंत तक जिले में जोरदार अभियान चलाकर खासकर युवाओ, किसानों और मजदूरों सहित सभी वर्गों में कार्यकर्ता भर्ती किया जाएगा.
इनकी रही मौजूदगी
कांग्रेस नेता ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का जोरदार प्रदर्शन करने के लिए जिले से अधिकतम सीट पर लड़ने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी और प्रदेश कांग्रेस कमिटी से अपील की गई. सीट का चयन और पैनल देने के लिए जिलाध्यक्ष को अधिकृति किया गया है. कार्यक्रम के शुरुआत में देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि देकर की गई. कार्यक्रम में ज्योति रमन झा, मनोज मिश्रा, शिव नाथ ठाकुर, कौशल किशोर चौधरी, मो. हासीम, ललन कुमार झा और रणधीर सेन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.